भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में एक बार फिर वही नजारा नजर आएगा जो 2013 में आया था। हां चुनाव परिणाम क्या होंगे कहा नहीं जा सकता। भोपाल मध्य में भाजपा ने लगातार दूसरी बार सुरेंद्रनाथ सिंह को उम्मीदवार बनाया है। 2013 चुनाव में कांग्रेस के आरिफ मसूद को पराजित करके विधायक बने थे।
कांग्रेस ने एक बार फिर आरिफ मसूद का टिकट थमा दिया है। माना जा रहा था कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के कारण मसूद की दावेदारी कमजोर पड़ जाएगी। इसी के चलते पिछले दिनों कांग्रेस नेता आरिफ मसूद के समर्थक पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले पर पहुंचे थे।
आरिफ मसूद के अलावा कांग्रेस में नासिर इस्लाम सहित पीसी शर्मा, गोविंद गोयल, विभा पटेल, पंकज चतुर्वेदी दावेदार थे।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com