भोपाल। कांग्रेस ने बागियों को कंट्रोल करने की नई रणनीति अपनाई है। प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने उन सभी बागी नेताओं को मानहानि का नोटिस भेज दिए हैं जिन्होंने बावरिया पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया था।
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने बताया कि आरोप लगाने वालों को मानहानि के नोटिस भेज दिए गए हैं और अगर माफ़ी नहीं मांगी गई तो उन पर क्रिमिनल केस भी कर देंगे। बता दें कि इससे पहले दीपक बावरिया ने एक नीति बनाई थी जिसके तहत टिकट की दावेदारी करने वालों को 50 हजार रुपए जमा कराने पड़ रहे थे। टिकट वितरण के दौरान भी बावरिया ने कई तरह के बयान दिए। कांग्रेस में उन्होंने यहां अपना गुट बना लिया था।
मध्यप्रदेश चुनाव में इस बार पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप बसपा के अलावा भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों में लगा है। भाजपा में तो नेताओं यहा तक बताया कि करीब 80 सीटों पर टिकट बोली लगाकर बेचे गए हैं। कांग्रेस में सिर्फ बावरिया पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने रिश्वत के बदले दावेदारों के नाम बदले।