भोपाल।
सीएम शिवराज सिंह चौहान की एक ताजा तस्वीर सामने आई है। इसमें वो एक
सरकारी स्कूल के भीतर मौजूद बच्चों से मिल रहे हैं। इन दिनों मध्यप्रदेश
में आचार संहिता लागू है और मुख्यमंत्री का अभिवादन करना या अभिवादन
स्वीकार करना भी चुनाव प्रचार का हिस्सा है।
यह
फोटो बालाघाट जिले की लांजी सीट के किरणापुर गांव का है। यहां सीएम शिवराज
सिंह चौहान चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे। हेलिकॉप्टर से उतरते ही
शिवराज सिंह एक सरकारी स्कूल से तरफ बढ़ने लगे। खिड़की से झांक रहे स्कूली
बच्चों से हाथ मिलाया और कुछ बातचीत भी की। शिवराज सिंह ने क्या बात की,
वोट मांगा या अपील की। यह किसी कैमरे में रिकॉर्ड नहीं किया गया।
बता
दें कि चुनाव आचार संहिता के तहत सरकारी भवनों का चुनाव प्रचार के लिए
उपयोग नहीं किया जा सकता परंतु इस मामले में सरकारी भवन का उपयोग चुनाव
प्रचार के लिए कर लिया गया। बच्चे स्कूल के अंदर अपनी कक्षा में थे, शिवराज
सिंह बाहर लेकिन उन्होंने खिड़की के बाहर खड़े होकर कक्षा में मौजूद
बच्चों से बात की ओर हाथ मिलाया।