भोपाल। जन्मदिन के रोज खुद को मध्यप्रदेश का भावी मुख्यमंत्री प्रचारित करने के बाद न्यूज 18 के एक कार्यक्रम 'ऐजेंडा मध्यप्रदेश' में सिंधिया के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि अगर राहुल गांधी जी तय करते हैं कि सिंधिया मुख्यमंत्री बनें तो मुझे ख़ुशी ख़ुशी स्वीकार होगा. साथ काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि मुझे सीएम बनने की भूख नहीं है, मुझे भूख है इस बात की, कि मध्यप्रदेश का भविष्य बने। कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि जितनी एकता कांग्रेस में है उतनी एकता मीडिया में नहीं है। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, राहुल गांधी तय करेंगे कि प्रदेश में मुख्यमंत्री कौन होगा, जो भी सीएम बनेगा, हम साथ काम करेंगे।
कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने और क्या क्या कहा:
हमने कभी सीबीआई का दुरुपयोग नहीं किया, भाजपा कर रही दुरुपयोग।
अब मध्यप्रदेश में घोषणाएं सिर्फ लोगों के मनोरंजन का साधन बन गई हैं।
हम मंदिर भी बनवाते हैं, छिंदवाड़ा में सबसे बड़ा मन्दिर मैंने बनवाया, मैं बाकी मन्दिरों में भी जाता हूं, लेकिन मीडिया कभी नहीं दिखाती।
हमारा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस का कार्यकर्ता निष्ठावान, पार्टी के पास एक मजबूत संगठन, इस बार चुनाव में बीजेपी के धनबल से कांग्रेस कार्यकर्ता लड़ेगा लड़ाई।