कांग्रेस की सरकार बनेगी, आरिफ अकील मंत्री बनेंगे: बाबूलाल गौर ने कहा | MP NEWS

भोपाल। कांग्रेस ने अपनी जीत का दावा कर दिया है। भाजपा के ज्यादातर नेता शांत है। अबकी बार 200 के पार का का टारगेट, बस नारा ही रह गया। 115 के लाले पड़ गए हैं। इस बीच केवल पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर थे जिन्होंने मतदान के बाद कहा था कि मध्यप्रदेश में भाजपा फिर से सरकार बनाएगी, लेकिन आज उन्होंने ही यूटर्न ले लिया। 

दरअसल वोट पड़ने के एक दिन बाद कांग्रेस के विधायक और प्रत्याशी आरिफ अकील, बाबूलाल गौर से मिलने के लिए जा पहुंचे। यहां पर गौर ने अकील को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने आरिफ अकील से कहा, कांग्रेस की सरकार आ रही है और आप मंत्री बन रहे हैं।

इस दौरान दोनों के बीच काफी देर तक चर्चा होती रही। यही नहीं बाबूलाल गौर ने तो यहां तक दावा कर दिया कि कांग्रेस ने बहू को टिकिट दिलाने में मेरी मदद की है। बाद में आरिफ अकील से जब इस मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक मंजे हुए नेता की तरह ही जवाब दिया। उन्होंने कहा, मैं गौर साहब से आशीर्वाद लेने आया था लेकिन इस मुलाकात का वीडियो वायरल हो गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });