इंदौर। कर्मचारी नेता से भाजपा नेता बने विधायक मुरलीधर पाटीदार का खुला विरोध सामने आया है। सुसनेर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी मुरलीधर पाटीदार जब जनसंपर्क के दौरान सुईगांव पहुचे तो वहाँ के मतदाताओं ने उनका विरोध करते हुए हल्ला मचाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने खुलकर कहा कि पहले रोड बनाओ फिर वोट मांगने आओ नहीं तो शोर मत मचाओ।
खबर यह भी है कि सुईगांव के बाद पिलवास मे भी पाटीदार को विरोध का सामना करना पड़ा। जनसम्पर्क के दौरान एक महिला मतदाता ने उनके खिलाफ आक्रोश जताया। बताया जा रहा है कि मालवा क्षेत्र में भाजपा को इस बार भारी नुक्सान होने की संभावना है। जनता मुखर हो गई है और हिसाब मांग रही है।
मुरलीधर पाटीदार मूलत: कांग्रेस मूल के कर्मचारी नेता हैं। दिग्विजय सिंह सरकार के खिलाफ शिक्षाकर्मी आंदोलन के बाद मुरलीधर पाटीदार को प्रदेश में एक पहचान मिली। भाजपा सरकार आने के बाद मुरलीधर पाटीदार ने संविदा शिक्षक और अध्यापकों को एकजुट करके कई बार आंदोलन किए। 2014 में अध्यापकों के एक आंदोलन को बिना मांग खत्म करने के बाद उन्हे भाजपा की ओर से टिकट दिया गया।