छतरपुर/निर्णय तिवारी: कहने को तो मध्यप्रदेश में आचार संहिता लागू है परंतु इस बार भाजपा ने कुछ ऐसी जुगत लगाई है कि आचार संहिता भी उसे रोक नहीं पा रही। राजनगर विधानसभा में ही देख लीजिए, भरे चुनाव में सीएम शिवराज सिंह के स्वागत में अमेरिका से अच्छी, चमचमाती सड़क रातों रात बनवा दी गई।
राजनगर विधानसभा में (खजुराहो-बमीठा) की दुरुस्त सड़कों को चमकाया जा रहा है। यह सड़कें महज 1 दिन में बनाकर तैयार कर दी गईं क्योंकि यहां से सीएम शिवराज सिंह का काफिला गुजरना था। सड़क के आसपास सफाई की गई। पार्कों को दुरुस्त कर दिया गया। अब कोई नहीं कह सकता कि यहां से विकास लापता हो गया है।
बता दें कि आचार संहिता लागू होने के कारण इस तरह के निर्माण नहीं किए जा सकते परंतु शिवराज सिंह सरकार के आदेश पर कई ऐसे कामों के टेंडर आचार संहिता से पहले निकालकर वर्कआॅर्डर जारी कर दिए गए जो चुनाव में वोट के लिए जरूरी थे। यह सड़क भी उनमें से ही एक है। कल तक लोग टूटी फूटी सड़क से गुजर रहे थे। सीएम आए तो स्वागत में सड़क बिछा दी गई।