भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं खंडवा सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने कहा है कि आज सोशल मीडिया पर मेरे नाम से प्रचारित की गयी चिठ्ठी विरोधियों का घटिया हथकंडा है, ऐसा करके वे मेरी संगठन निष्ठा और कार्यकर्ता भाव को प्रभावित नहीं कर सकते। मैं यह साजिश करने वालों को सजा दिलाकर ही दम लूंगा। श्री चौहान ने फर्जी चिठ्ठी की बकायदा लिखित शिकायत इंदौर के एरोड्रम थाने में कर दी है और चुनाव आयोग को शिकायत करने का भी ऐलान किया है। बता दें कि भोपाल समाचार डॉट कॉम ने इस चिट्ठी को फर्जी बताते हुए सवाल किया था कि चौहान अब तक चुप क्यों हैं ?
श्री सिंह ने कहा है कि जिस तरह की चिट्ठी सोशल मीडिया में प्रचारित की जा रही है, वह उन्होंने नहीं लिखी है, बल्कि उनके लैटरहैड को किसी ने चोरी करके अथवा नकली छपवाकर अनुचित इस्तेमाल करते हुए उनकी और पार्टी की छवि खराब करने का प्रयास किया है। उन्होंने इसे विपक्षी दल की ओछी हथकंडेबाजी बताते हुए इसकी शिकायत पुलिस से की है साथ ही निर्वाचन आयोग से भी शिकायत करने की बात कही है। श्री सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी एक अनुशासित पार्टी है और इसमें इस तरह पत्रों के जरिए अपनी बात कहने की परंपरा नहीं है। हमें जो भी कहना होता है, पत्र से नहीं, आपस में मिलकर बात कर लेते हैं। मेरे मन में पार्टी या किसी पदाधिकारी को लेकर किसी तरह का असंतोष स्वप्न में भी नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि मुझे यह पत्र देखकर घोर आश्चर्य हुआ है। जिसने भी यह करतूत की है उसको कानूनन सजा दिलाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी।
इंदौर पुलिस में की शिकायत :
श्री सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया में प्रचारित इस पत्र की जानकारी उन्हें जब मिली, तब वे निजी प्रवास पर इंदौर में थे। जानकारी मिलते ही उन्होंने इंदौर के निकटस्थ एरोड्रम थाने में लिखित शिकायत कर पत्र की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com