नीमच।
नगरपालिका के इंजीनियर व ठेकेदार के बीच पुरानी बात को लेकर मंगलवार शाम
को फिर विवाद हो गया जो हाथापाई के बाद कैंट थाने तक पहुंच गया। पुलिस ने
दोनों पक्षों से आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी। दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप
लगाए हैं।
नपा इंजीनियर लोकेश विजय व ठेकेदार
अजय मेहता के बीच गोमाबाई रोड पर कहासुनी से शुरू हुआ विवाद हाथापाई तक
पहुंच गया। इसके बाद दोनों ने कैंट थाने पहुंचकर आवेदन दिया। सीएसपी
नरेंद्रसिंह सोलंकी ने बताया इंजीनियर लोकेश ने पहले अज्ञात लोगों द्वारा
मारपीट की शिकायत की तथा कुछ देर बाद नामजद शिकायत करने आए।
नामजद
शिकायत में ठेकेदार अजय मेहता व कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने का आरोप
लगाया। इसी तरह ठेकेदार अजय मेहता ने भी थाने में दिए आवेदन में इंजीनियर
लोकेश पर फोन नहीं उठाने व मारपीट करने का आरोप लगाया।