PM नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह के कार्यक्रम 23 नवम्बर के लिए | MP NEWS

भोपाल। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 नवंबर को दोपहर 12 बजे मंदसौर और 3.35 बजे छतरपुर में तथा 25 नवंबर को 3.25 बजे विदिशा और शाम 6 बजे जबलपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह 23 एवं 24 को प्रदेश प्रवास पर

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह 23 एवं 24 नवंबर को प्रदेश प्रवास पर रहेंगे। आप 23 नवंबर को छिंदवाडा, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, कटनी और 24 नवंबर को अशोकनगर, शिवपुरी, भिण्ड, मुरैना के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर जनसभा एवं रोड शो में भाग लेंगे।

आप 23 नवंबर को प्रातः 11.35 बजे छिन्दवाडा जिले के पार्ढूना के नगरपालिका ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1 बजे सिवनी जिले के लखनादौन के मिशन स्कूल में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.25 बजे बालाघाट के उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.10 बजे जबलपुर जिले के सिहोरा विधानसभा के घोष स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5.15 बजे कटनी जिले के मिशन चौक में आयोजित रोड शो में भाग लेंगे।

श्री अमित शाह 24 नवंबर को कटनी से दोपहर 12.05 बजे अशोकनगर में आयोजित रोड शो में भाग लेंगे। दोपहर 2.40 बजे शिवपुरी जिले के करेरा विधानसभा के नरवर में छोटा मैदान पुलिस थाने के पीछे आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.15 बजे भिंड के मेला ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5.20 बजे मुरैना के एसएएफ पुलिस ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के पश्चात शाम 7.10 बजे ग्वालियर होते हुए हैदराबाद रवाना होंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });