लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश भर में भाजपा का चुनाव प्रचार और यूपी जैसे विशाल प्रदेश का नेतृत्व करते हुए अयोध्या में प्रभु श्रीराम की विशाल प्रतिमा के लिए समय निकाल ही लेते हैं।
इतनी विशाल होगी प्रभु श्रीराम की प्रतिमा
खबर आ रही है कि अब तक 5 आर्किटेक्ट फर्मों ने अयोध्या में भगवान राम की 151 मीटर लंबी मूर्ति के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने एक प्रस्तुति दी है। बताया जा रहा है कि भगवान श्रीराम की मूर्ति के चरणों के नीचे एक विशाल संग्रहालय होगा जो भगवान श्रीराम के जीवन की पूरी यात्रा का वृतांत और महत्वपूर्ण चिन्हों का प्रदर्शन करेगा।
चरणों में होगा संग्रहालय
5 architect firms have given a presentation before CM Yogi Adityanath for construction of a 151m tall statue of Lord Ram in Ayodhya. In the pedestal under statue,there will be a museum showcasing history of Ram Janmabhoomi&related subjects.Selection of plot for statue is still on