TRAIN से सफर करने वाला यात्रियों को रेलवे काफी सुविधाएं देती है। रेलवे सस्ते में सफर कराने के साथ अपने यात्रियों के पॉकेट का भी ख्याल रखती है। यात्रियों को HOTEL के खर्च से बचाने के लिए रेलवे सस्ते में रूम बुक करने की सुविधा देता है। कई लोग जानकारी न होने के कारण इस सुविधा का फायदा नहीं उठा पाते। आज हम बता रहे हैं कि कैसे रूम बुक किया जा सकता है...
सिर्फ 25 रुपये में RAILWAY RETIRING ROOM बुक करें-
रेलवे सिर्फ 25 रुपये में रिटायरिंग रूम बुक करने की सुविधा दे रहा है।
आप रिटायरिंग रूम में खुद को रिचार्ज कर सकते हैं।
IRCTC की वेबसाइट के जरिए आप मिनिमम 3 घंटे और मैक्सिमम 48 घंटे के लिए रिटायरिंग रूम (विश्राम कक्ष) और डॉर्मिटरीज (शयनकक्ष) बुक कर सकते हैं।
3 घंटे तक की बुकिंग है तो 25 रुपये चार्ज देना होता है।
24 घंटे की बुकिंग पर 100 रुपये और 48 घंटे की बुकिंग पर 200 रुपये तक चार्ज लगता है।
यदि आप रूम बुकिंग का पेमेंट डिजिटली करते हैं तो आपको 5 रुपये की छूट भी मिलती है।
रिटायरिंग रूम या डॉरमेट्री कौन बुक कर सकता है
कंफर्म टिकट होने वाले ही रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं। एक पीएनआर नंबर पर एक ही बुकिंग सोर्स और डेस्टिनेशन स्टेशन से की जा सकती है।
RAILWAY RETIRING ROOM या DORMETRIES कैसे बुक करें
सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाएं।
वहां अपने यूजर नेम और पासवर्ड के जरिए अपना अकाउंट लॉगइन करें।
यहीं पर आपको रिटायरिंग रूम या डॉरमेट्री बुकिंग का विकल्प मिलेगा।
PNR आपके टिकट पर दर्ज है। आप अपने अकाउंट से कॉपी कर सकते हैं।
बस PNR डालिए और पहले या आखरी स्टेशन पर अपने लिए बुकिंग कर लीजिए।
रिटायरिंग रूम रद्द करने के नियम-
अगर आप रिटायरिंग रूम को चेक इन के 48 घंटे पहले रद्द करते हैं, तो आपकी 20% राशि कट जाएगी. अगर आप रिटायरिंग रूम को चेक इन और 24 घंटे के बीच में रद्द करते हैं तो आपकी 50% राशि काट ली जाएगी। रेलवे रिटायरिंग रूम ऐसे कमरे हैं जो पूरे भारत के अधिकतर रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध हैं, वे एसी और नॉन एसी विकल्प के साथ सिंगल, डबल बेड और शयनग्रह में उपलब्ध हैं।