RAJGARH में ग्रामीणों ने राजस्थान पुलिस टीम को घेरकर पीटा, 5 अधिकारी घायल | MP NEWS

भोपाल। राजगढ़ जिले के कुछ इलाके मध्यप्रदेश के माथे पर दाग की तरह हैं। इस जिले से पूरे देश में लोग जाते हैं और चोरियां करते हैं। इस बार राजस्थान पुलिस पर सामूहिक हमले की खबर आ रही है। पुलिस एक अपहृत लड़की को मुक्त कराने आई थी। पुलिस ने लड़की को मुक्त भी करा लिया था कि तभी अज्ञात गिरोह ने हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले में 5 पुलिस अधिकारी घायल हो गए। 

राजस्थान की जावर पुलिस गुरुवार रात को अपहरण के आरोपियों को पकड़ने के लिए मप्र राजगढ़ जिले के तलावड़ा आई थी। पुलिस ने नाबालिग और अपहरणकर्ता को अपनी जीप में बिठा लिया था। उसी दौरान ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया। जावर थाने में 11 अक्टूबर को नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था।

हमले में सब इंस्पेक्टर रामप्रसाद खेरिया- घनश्याम और पुलिस जवान मोहनलाल, हरदान व पूजा घायल हो गए। एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि इस मामले में आरोपी को पकड़ने जावर पुलिस मप्र के तलावड़ा गांव गई थी। वहां उनके साथ मारपीट हुई है। मामले काे लेकर खिलचीपुर थाने में राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस अब ग्रामीणों को चिन्हित करके उन पर कार्रवाई करेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!