REWA: शिवराज सिंह सबसे बड़ा ढकोसलेबाज: कम्प्यूटर बाबा | MP NEWS

रीवा। संत समागम आयोजन के चलते रीवा पहुंचे कंप्यूटर बाबा ने प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर मन की बात कही. इस दौरान कंप्यूटर बाबा ने सीएम शिवराज को झूठा और ढकोसलेबाज व्यक्ति कहते हुए जमकर आरोप लगाए. वहीं बाबा ने शिवराज सरकार को धोखेबाज कहत हुए उन्हें प्रदेश से उखाड़ फेंकने की चेतावनी दी.

कंप्यूटर बाबा ने कहा कि सीएम शिवराज ने अपने पूरे परिवार से नर्मदा का अवैध उत्खनन कराया है और अगर ऐसे ही हालात रहे तो आने वाले समय में मां नर्मदा नहीं बचेगी. उन्होंने कहा कि सीएम ने उन्हें धर्म, नर्मदा और संत समाज का भला करने के वादे कहकर राज्यमंत्री बनाया था लेकिन बाद में उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया. बाबा ने कहा कि सीएम शिवराज धर्म विरोधी है. कम्प्यूटर बाबा ने कुछ लाइनों के जरिए सीएम शिवराज की संज्ञा देते हुए कहा कि....
दगा किसी का सगा नहीं है, किया नहीं तो कर के देखो
जिस-जिस ने भी दगा किया, उसके घर जाकर देखो....

बाबा ने कहा कि बीजेपी और सीएम शिवराज ने संतो का इस्तेमाल कर 15 साल राज किया है. उन्होंने कहा कि जब चुनाव का वक्त आता है तो उन्हें मंदिर याद आता है और बाद मंदिर की जगह शौचालय बनवा देते हैं. जबकि बीजेपी का कर्यालय करोड़ों में बनावाया हुआ है. उन्होंने कहा कि जब वह नर्मदा घोटाला यात्रा निकालने लगे तो सीएम ने डर के चलते उन्हें राज्यमंत्री बना दिया. साथ ही बाबा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कहा कि धारा 370 खत्म कर देंगे, वो तो नहीं की लेकिन 377 जरूर खत्म कर दी. सीएम शिवराज इतने बड़े घोषणावीर हैं कि उन्हें खुद याद नहीं रहता है कि उन्होंने क्या घोषणाएं कर दी.
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });