मप्र में RSS बैन पर मचा बवाल, भाजपा को मुद्दा मिल गया | MP NEWS

भोपाल। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर बैन की बात कही है। भाजपा ने इसे मुद्दा बना दिया है। इस ऐलान के सहारे भाजपा के नेता आरएसएस कार्यकर्ताओं को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि इस बार आरएसएस के लोग भाजपा के लिए पहले की तरह काम नहीं कर रहे थे। इसके चलते भाजपा में घबराहट थी। इस मुद्दे के मिल जाने के बाद भाजपा के नेताओं का पूरा विश्वास है कि अब आरएसएस के जमीनी स्वयं सेवक उनके लिए काम करने लगेंगे। 

क्या कहा है कांग्रेस ने 
कांग्रेस के घोषणापत्र में लिखा गया है, 'शासकीय परिसरों में आरएसएस की शाखाएं लगाने पर प्रतिबंध लगाएंगे। शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों को शाखाओं में छूट संबंधी आदेश निरस्त करेंगे।' इस वादे के बाद बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।

मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस RSS के नाम पर सिर्फ अल्पसंख्यकों और अन्य लोगों के बीच संघ का दुष्प्रचार करती है। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि राहुल वहां जाते हैं जहां देश विरोधी नारे लगते हैं।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });