भोपाल। मध्यप्रदेश के चुनावी माहौल में आरएसएस के विश्व संवाद केंद्र का एक छोटा सा ट्वीट भूचाल लेकर आया है। संवाद केंद्र ने पं. दीनदयाल उपाध्याय का एक 'अनमोल वचन' पोस्ट किया है जिसमें लिखा है कि अयोग्य उम्मीदवार को वोट नहीं देना चाहिए, चाहे वो एक अच्छे दल से ही क्यों ना हो।
आधिकारिक ट्वीटर @vsk_bpl पर विश्व संवाद केंद्र की ओर से पोस्ट किया गया है 'हमें स्मरण रखना होगा की एक अयोग्य उम्मीदवार इस आधार पर हमारा मत प्राप्त करने का अधिकारी नहीं है क्योंकि उसका सम्बन्ध एक अच्छे दल से है। अतः उत्तरदायी मतदाता का अब यह कार्य हो जाता है की वह अपनी जागरूकता का परिचय देकर उक्त गलती को दुरुस्त कर दे। - पं. दीनदयाल उपाध्याय #Vote4MP
मतदान का अधिकार आपके सद्विचार और आपके सद्विवेक की कसौटी है | अतः उस ओर से उदासीन न हों , उसे बेचें नहीं और न उसे नष्ट होने दें |- पं.दीनदयाल उपाध्याय#Vote4MP— vsk bhopal (@vsk_bpl) November 19, 2018
विश्व संवाद केंद्र द्वारा इसके अलावा एक और संदेश जारी किया गया है। जिसमें लिखा है 'मतदान का अधिकार आपके सद्विचार और आपके सद्विवेक की कसौटी है। अतः उस ओर से उदासीन न हों, उसे बेचें नहीं और न उसे नष्ट होने दें। - पं.दीनदयाल उपाध्याय
मतदान का अधिकार आपके सद्विचार और आपके सद्विवेक की कसौटी है | अतः उस ओर से उदासीन न हों , उसे बेचें नहीं और न उसे नष्ट होने दें |- पं. दीनदयाल उपाध्याय#Vote4MP
— vsk bhopal (@vsk_bpl) November 19, 2018
संवाद केंद्र से 19 नवम्बर को आए इन 2 संदेशों के बीच एक संदेश स्वयं सेवकों के बीच साफ जा रहा है कि अबकी बार स्वविवेक से वोट देना है। प्राथमिकता कोई पार्टी नहीं बल्कि प्रत्याशी होना चाहिए। मध्यप्रदेश में लम्बे समय से बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपने मूल स्वरूप में लौटता नजर आ रहा है।