SAGAR में LALITPUR के 9 लोगों की मौत: TAVERA ACCIDENT | MP NEWS

सागर। उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे मालथौन थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह ट्रक और टवेरा के बीच भिडंत होने से नौ लोगों की मौत हो गई। सभी मरने वाले उत्तरप्रदेश के ललितपुर के रहने वाले हैं। दोनों राज्यों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।

सागर पुलिस कंट्रोल रूम के अनुसार, सागर-झांसी हाइवे पर उत्तरप्रदेश के ललितपुर की ओर से आ रही टवेरा कार की ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इससे टवेरा सवार छह लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि टवेरा में कुल 16 लोग सवार थे। इसमें 7 लोग घायल हो गए। जिन्हें सागर के हॉस्पीटल लाया जा रहा है। 

दुर्घटनाकारी ट्रक के स्टाफ के संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है। हादसा इतना भीषण था कि मृतक और घायल बुरी तरह से कार के अंदर फंस गए थे। पहले कार को जेसीबी की मदद से काटा गया। इसके बाद घायलों और मृतकों को बाहर निकाला जा सका।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });