भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सपाक्स पार्टी ने अधिकृत प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 19 नाम हैं। इससे पहले मंगलवार को सपाक्स ने दूसरी सूची में 40 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। वहीं पहली लिस्ट में 32 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था। इस लिस्ट में सपाक्स ने रिटायर्ड IAS और IPS अफसरों को भी अपना प्रत्याशी बनाया था।
चौथी सूची में सपाक्स ने दो उम्मीदवारों के नाम बदले हैं। मुंगावली से बीजेपी के बागी विधायक मलकीत संधू को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से बीजेपी ने केपी यादव को टिकट दिया था। यही वजह थी कि मलकीत बीजेपी से छोड़कर सपाक्स में शामिल हो गए थे।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com