देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (STATE BANK OF INDIA) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD- Fixed deposit) पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी की है। बैंक की एफडी पर बढ़ी हुई नई ब्याज दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।
ब्याज दरों में वृद्धि की दर 0.05-0.10 प्रतिशत या 5-10 आधार अंकों के बीच है। एक आधार बिंदु 0.01 प्रतिशत के बराबर है। एसबीआई ने यह फैसला ICICI और HDFC बैंकों द्वारा एफडी पर ब्याज दर बढ़ाए जाने के बाद लिया है।
नई एफडी दरों के मुताबिक अब एसबीआई एक से दो साल की अवधि के लिए 6.8 प्रतिशत की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है जबकि पहले यह 6.7 प्रतिशत था। वरिष्ठ नागरिकों (Senior citizens ) के लिए एक से दो साल की अवधि की एफडी पर 7.30 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है जो कि पहले 7.2 प्रतिशत था।
इसी तरह एसबीआई ने दो से तीन सालों की अवधि पर ब्याज दर 6.75% से बढ़ाकर 6.80% कर दी है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो से तीन सालों की अवधि पर ब्याज दर 7.25% से बढ़ाकर 7.25% कर दी गई है। अन्य अवधियों के लिए एसबीआई ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है।