SHAHDOL: जुआ खेल रहे युवक को पुलिस ने पीट पीटकर मार डाला, चक्काजाम, SI, हवलदार सस्पेंड | MP NEWS

शहडोल। धनपुरी में पुलिस की पिटाई से एक युवक की मौत हो गई। युवक को पुलिस ने एक जुए के मामले में पकड़ा था। आरोप है कि पुलिस ने बेरहमी से पीटा जिसके चलते उसकी मौत हुई। परिजनों ने शव रखकर चककाजाम कर दिया है। एसपी ने आरोपित एसआई एवं हवलदार को सस्पेंड कर दिया। 

युवक का नाम सूर्यभान बताया गया है। पुलिस ने उसे व उसके एक अन्य साथी को जुआ खेलते हुए पकड़ा था। आरोप है कि थाने में लाकर पुलिस ने उसे बेरहमी से पीटा जिससे उसके पेट में गहरी अंदरूनी चोटें आईं। उसे घायल अवस्था में अस्पताल दाखिल किया गया जहां उसकी मौत हो गई। 

मौत के बाद गुस्साए लोगों ने शव रखकर चक्काजाम कर दिया। एसपी शहडोल ने सब इंस्पेक्टर अजय और हवलदार रामेश्वर को निलंबित कर दिया है परंतु परिजन आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक शहडोल-अमरकंट मार्ग पर चक्काजाम था। लोग शव रखकर प्रदर्शन कर रहे थे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!