भोपाल। सोशल मीडिया में इन दिनों पैकर्स एवं मूवर्स का BILL VIRAL हो रही है, जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान का सामान सीएम हाउस भोपाल से शिफ्ट होने की बात लिखी है। इतना ही नहीं। इसमें एक फोन नंबर भी लिखा है और कार्तिकेय के नाम से एक मेल आईडी भी दी गई है। हालांकि यह फेक है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा यह बिल, Agarwal Packers & Movers के नाम से है जिसमें सामान शिफ्त करने वाले का नाम और संम्पत्ति के मालिक का नाम शिवराज सिंह चौहान लिखा है। सामान की शिफ्टिंग डेट 2 नवंबर 2018 लिखा है। हालांकि यह बिल पूरी तरह से गलत है।
माना जा रहा है समाज में भ्रम फैलाने के उद्देश्य किसी असामाजिक तत्व के द्वारा ऐसी हरकत की गई होगी। फिलहाल वायरल इस फर्जी बिल को बीजेपी ने शिकायत करने की बात कही है।