SHRI RAM REAL ESTATE के कथित डायरेक्ट की जमानत नामंजूर | NATIONAL NEWS

उदयपुर। लोगों को जमीन सहित अन्य क्षेत्र में निवेश करवाकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी नोएडा फाेर्टिज हॉस्पिटल के सामने स्थित SHRI RAM REAL ESTATE AND BUSINESS SOLUTION LIMITED के निदेशक निर्मल धनेरिया की जमानत अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी। इस कंपनी और इसके अधिकारियों के खिलाफ देश के कई अन्य थानों में भी शिकायतें हुईं हैं। 

प्रकरण के अनुसार रोशनलाल, गोपाल सिंह, देवीसिंह, विजेंद्र सिंह और राजकुमार सहित 8 लोगाें ने न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम 2 में परिवाद पेश किया था। बताया था कि कंपनी ने निवेश के लिए प्रोत्साहित किया। परिवादियों ने परिजनों और दोस्तों के करीब 40 लाख रुपए निर्मल के खाते में डलवाए, जिसके बदले बोंड पत्र दिए गए। कंपनी ने दुर्गा नर्सरी में ब्रांच खोली और अन्य लोगों को भी निवेश कराने को कहा। करीब दो करोड़ रुपए निवेश किए। रुपए की जरूरत पड़ने पर जब कंपनी की ब्रांच पहुंचे तो इसका दफ्तर बंद था। निदेशक ने कहा कि रुपए जमीनों में लगा दिए हैं, कंपनी भुगतान में असमर्थ है। 

Directors of SHRI RAM REAL ESTATE AND BUSINESS SOLUTION LIMITED
BABALOO PRAJAPATI Additional Director 16 January 2014
GOPAL MEENA Additional Director 24 January 2014
SUBHASH DESHMUKH Director 01 January 2011

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!