सेना के कमांडर ने WIFE और GF की निजी तस्वीरें ONLINE कर दीं | CRIME NEWS

पुणे। पोर्न की लत ( Porn addiction ) में फंस चुके भारतीय जल सेना के एक कमांडर ने अपनी ही पत्नी की निजी तस्वीरें आॅनलाइन कर दीं। पत्नी ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि पुणे का रहने वाला नेवी अधिकारी ( नेवी अधिकारी ) फिलहाल दिल्ली में तैनात हैं। पत्नी ने बताया कि उसने अपने दोस्त की वाइफ के रिश्ते बनाए और वो तस्वीरें भी अपलोड कर दीं हैं। 

पीड़ित महिला भी सेना की रिटायर्ड अफसर है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके पति को पोर्नोग्राफी ( Pornography ) की लत है। पति की लत से परेशान होकर पीड़िता अपने बच्चों को लेकर अलग हो गई। पति की लत से वह इतना परेशान हो चुकी थी उसने पिछले ही माह कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दायर कर दी है। पीड़ित महिला ने बताया कि जब वह पति से अलग हो कर दिल्ली से पुणे के लिए जा रही थी तो उसने पति का फोन साथ ले लिया था। पीड़िता ने पति का फोन खंगाला तो उसे पता चला कि आरोपी ने पीड़िता और एक अन्य महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें ऑनलाइन फोटो ऐप पर अपलोड की है। 

दोस्त की पत्नी से संबंध बनाए और उसकी PHOTO भी अपलोड कर दीं

संबंधित पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पत्नी की ही नहीं बल्कि उसके साथ काम करने वाले एक अन्य नेवी अफसर की पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीरें भी Online photo app पर अपलोड की है। आरोपी ने इन तस्वीरों को अपने ही इमेल अकाउंट के जरिए ऐप पर अपलोड किया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि आरोपी के उसके दोस्त की पत्नी से भी संबंध हैं। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं व Information technology act के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस बारे में नेवी को पत्र लिखेगी और आरोपी से पूछताछ करेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!