मात्र 1रु में खरीदिए GOLD, जब चाहें बेच दीजिए, पढ़िए 1 रुपए में कितना मिलेगा | INVESTMENT PLAN

यदि आप गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं परंतु ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते या फिर आपके पास 1 ग्राम गोल्ड खरीदने के लिए करीब 3000 रुपए नहीं हैं तो आप केवल 1 रुपए या इसके अनुपात में कितना भी गोल्ड खरीद सकते हैं। आप इसे जब चाहे बेच भी सकते हैं। 1 रुपए में आपको 'बिट साइज' गोल्ड मिलेगा। यह आपके ऑनलाइन अकाउंट में रहेगा। 

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार के सख्त नियमों, अधिक कीमतें और युवा खरीदारों में सोने के प्रति आकर्षण कम होने की वजह से डिमांड में कमी आ रही है। इस वजह से अब जूलर्स ऑनलाइन सेल के जरिए इंटरनेट सेवी उपभोक्ताओं को लुभा रहे हैं। 

पेटीएम और फोन पे जैसे पेमेंट ऐप के पार्टनर सेफ गोल्ड के डिजिटल प्लैटफॉर्म मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव माथुर के मुताबिक, 'बहुत से लोग 1 रुपये का सोना खरीद रहे हैं। यह इस उत्पाद को लेने का कम रिस्क वाला तरीका है।' 

माथुर के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि खरीदार को फिजिकली सोना तब भेजा जाता है जब वह करीब 1 ग्राम सोने के बराबर रकम दे चुका होता है, जो कि अभी करीब 3,200 रुपये है। परंपरागत बाजार में ग्राहक को कम से कम एक ग्राम सोना खरीदना होता है, जबकि ऑनलाइन वह महज 40 सेकंड में घर बैठे 1 रुपये का सोना भी खरीद सकता है और यह सबसे बड़ा आकर्षण है। 

माथुर ने कहा, 'पिछले साल लॉन्च के बाद से अब तक करीब 30 लाख लोगों ने आॅनलाइन प्लैटफॉर्म से सोने की खरीदारी की है और कंपनी का लक्ष्य अगले साल तक इसे 1.5 करोड़ तक पहुंचाने की है। देश में सोने के कुल ग्राहकों के मुकाबले यह बाजार अभी भी छोटा है। देश में सितंबर तक 9 महीनों में करीब 524 टन सोने का कारोबार हुआ है। 

भारत में अधिकतर सोना विदेशों से ही आयात किया जाता है। सरकार व्यापार घाटे और काले धन पर लगाम लगाने के लिए इसके उपभोग में कटौती का प्रयास कर रही है। पीली धातु के डिमांड में पिछले साल 23 फीसदी की गिरावट आई। 2010 में यह सर्वाधिक ऊंचाई 1,002 टन पर था। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!