मप्र के 11 जिलों में कड़ाके की ठंड, दिन में भी कंपकंपाते रहे लोग | MP WEATHER REPORT

भाेपाल। उत्तर से आ रही सर्द हवा से मध्यप्रदेश सोमवार को चौथे दिन भी ठंड की चपेट में रहा। भोपाल में दिसंबर में ठंड का दो साल का रिकाॅर्ड टूट गया। जबलपुर में फुहारें पड़ने से कोल्ड डे रहा। प्रदेश में सबसे ठंडा खजुराहो रहा। इंदौर, जबलपुर, सिवनी, रीवा, सतना, बैतूल समेत 11 शहरों में कोल्ड-डे रहा।

सोमवार को भोपाल में दिन और रात का तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम रहा। रात का तापमान चौथे दिन भी लुढ़का। भोपाल में दिन का तापमान 22.2 डिग्री और रात का तापमान 7.4 डिग्री दर्ज किया गया। रात के तापमान में 1.2 डिग्री की गिरावट हुई।  भोपाल में 2016 में दिसंबर में रात का सबसे कम तापमान 7.5 डिग्री और 2017 में यह 8.4 डिग्री रहा था। इस बार यह 7.4 डिग्री दर्ज किया गया। 

सबसे ठंडे शहर आंकड़े रात के तापमान के
खजुराहो 1.6 डिग्री सेल्सीयस
दतिया 4.1 डिग्री सेल्सीयस
नौगांव 4.3 डिग्री सेल्सीयस
रीवा    5.2 डिग्री सेल्सीयस
टीकमगढ़ 5.5 डिग्री सेल्सीयस
मंडला 6.0 डिग्री सेल्सीयस
शाजापुर 6.0 डिग्री सेल्सीयस
ग्वालियर 6.1 डिग्री सेल्सीयस
बैतूल 6.8 डिग्री सेल्सीयस
गुना  7.0 डिग्री सेल्सीयस

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });