ग्वालियर। मुरैना-श्योपुर सांसद अनूप मिश्रा ने शिवराज सिंह सरकार के उन 13 मंत्रियों को टारगेट किया है जो खुद विधानसभा चुनाव हार गए। मिश्रा ने कहा कि जो मंत्री खुद चुनाव नहीं जीत पाया, उसे राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए। ग्वालियर संभाग में भाजपा की करारी हार के लिए उन्होंने पार्टी के 7 जिलाध्यक्षों का जिम्मेदार ठहराया।
अनूप मिश्रा ने कहा कि शिवराज सरकार में मंत्री रहे 13 लोग चुनाव हार गए यदि यही लोग जीत गए होते तो प्रदेश में चौथी बार बीजेपी की सरकार बनती। उन्होंने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग में पार्टी को करारी हार का मुंह देखना पड़ा है। इसके लिए ग्वालियर, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, गुना सहित सभी जिला अध्यक्ष जिम्मेवार हैं। उन्हें आत्ममंथन करके इस हार को स्वीकार करना चाहिए।
भितरवार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार चुके अनूप मिश्रा ने कहा कि इस हार के लिए न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं और न ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जिम्मेदार हैं। इन जिला अध्यक्षों और कैबिनेट मंत्रियों को अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। गौरतलब है कि इससे पहले भी उच्च शिक्षा मंत्री जयभान पवैया अपनी हार पर पार्टी के कुछ पदाधिकारियों पर ठीकरा फोड़ चुके हैं।