NEW DELHI: भारतीय कार मार्केट में मारुति का जलवा बरकरार है। अप्रैल से नवंबर के बीच 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले पैसेंजर वीइकल्स में मारुति की सात कारें शामिल हैं। खासबात यह है कि देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का ताज मारुति ऑल्टो से छिन गया है। नंबर-1 पर कंपनी की ही अन्य कार डिजायर ने कब्जा किया है। यहां हम आपको अप्रैल से नवंबर 2018 के बीच सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों के बारे में बता रहे हैं।
Celerio / सेलेरियो 10वें नंबर पर /
ऑटो कंपनियों के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-नवंबर में मारुति ने 70,079 सेलेरियो बेचीं, जो एक साल पहले इसी अवधि में 66,682 यूनिट थी। अप्रैल-नवंबर के बीच सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति सेलेरियो 10वें स्थान पर रही।
9वें नंबर पर CRETA/ क्रेटा
नौवें नंबर पर हुंडई की SUV ने जगह बनाई है। हुंडई क्रेटा 84,701 इकाइयों की बिक्री के साथ नौवें स्थान पर रही। एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी ने 71,808 क्रेटा बेची थीं।
GRAND i10 को मिला 8वां स्थान
ह्यूंदै की ही ग्रैंड आई10 आठवें पायदान पर रही। अप्रैल से नवंबर के बीच कंपनी ने 88,016 आई10 कार बेची। इसके मुकाबले पिछले साल इसी अवधि में उसने 1,03,375 ग्रैंड आई10 कार बेची थीं।
ELITE i20 ने 7वां स्थान हासिल किया
सातवें नंबर पर भी हुंडई मोटर इंडिया ( HMIL ) की कार है। कंपनी की प्रीमियम हैचबैक एलीट आई20 की अप्रैल-नवंबर में 92,817 यूनिट बिक्री हुई। पिछले साल अप्रैल-नवंबर में 89,988 एलीट आई20 की बिक्री हुई थी।
WAGONR / वैगनआर को मिला 6वां नंबर
चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति वैगनआर छठे स्थान पर रही। इस दौरान कंपनी ने 1,07,061 वैगनआर कार बेचीं। पिछले साल इसी अवधि में उसने 1,14,425 वैगनआर की बिक्री की थी।
VITARA BREZZA / विटारा ब्रेजा अब टॉप 5 में
मारुति की कॉम्पैक्ट SUV विटारा ब्रेजा बिक्री के मामले में पांचवें स्थान पर रही। कंपनी ने अप्रैल-नवंबर में 1,09,247 विटारा ब्रेजा बेचीं। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने इसकी 1,00,370 यूनिट की बिक्री की थी।
BALENO / बलेनो ने हासिल किया 4था पायदान
चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों में मारुति ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो की 1,49,270 इकाइयां बेचीं। बिक्री के मामले में बलेनो चौथे पायदान पर रही। पिछले साल इसी अवधि में उसने 1,26,098 बलेनो बेची थीं।
SWIFT / स्विफ्ट टॉप 3 में शामिल
टॉप 10 में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति स्विफ्ट रही। कंपनी ने इस दौरान 1,60,897 स्विफ्ट कारें बेंची। पिछले साल अप्रैल-नवंबर में यह आंकड़ा 1,15,192 था।
मारुति ऑल्टो /ATLO अब नंबर 1 नहीं रही
अप्रैल से नवंबर की बिक्री में मारुति ऑल्टो पिछड़ गई और उससे नंबर-1 का ताज भी छिन गया। अप्रैल-नवंबर 2018 के दौरान मारुति ने 1,69,343 ऑल्टो बेचीं और यह कार दूसरे नंबर पर रही। एक साल पहले इसी अवधि में ऑल्टो की 1,75,996 यूनिट की ब्रिकी हुई थी। उस समय ऑल्टो सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल था।
DZIRE अब भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
टॉप-10 सेलिंग कार में मारुति की पॉप्युलर सिडैन डिजायर ने एक नंबर पर कब्जा जमाया है। इस दौरान डिजायर की 1,82,139 यूनिट की बिक्री हुई है। एक साल पहले यानी 2017 में इसी अवधि में मारुति ने 1,53,303 डिजायर कारें बेचीं थीं।