भोपाल। कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने आयोग द्वारा आयोजित कराई जाने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है।
एसएससी ने सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ और राइफलमैन(जीडी) की कांस्टेबल(जीडी) भर्ती परीक्षा, दिल्ली पुलिस की एसआई भर्ती परीक्षा, सीआईएसएफ एग्जाम की सीएपीएफ और एएसआई भर्ती परीक्षाओं की तारीख का ऐलान कर दिया है। ये सारी परीक्षाएं 13 जनवरी से 16 मार्च के बीच आयोजित की जाएंगी और ये परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड होंगी।
नए साल से बदलेगा SSC का लोगो
बता दें एसएससी ने अपना लोगो बदल दिया है। एसएससी के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक 1 जनवरी 2019 से पुराने लोगो का इस्तेमाल बंद कर दिया जाएगा और केवल नया लोगो ही इस्तेमाल में लाया जाएगा। नया लोगो लाल और गोल्डन रंग का है जिस पर अंग्रेजी में Staff Selection Commission और हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार लिखा है।