भोपाल। अब 15 जनवरी तक अघोषित बिजली कटौती नहीं होगी। प्रमुख सचिव ने इसके आदेश बिजली कंपनी को जारी किए हैं। प्रमुख सचिव ने आदेश में यह भी कहा है कि आकस्मिक काम होने के अलावा किसी भी स्थिति में बिजली बंद ना करे और 24 घंटे तक सप्लाई की जाए।
अधिकारियों का कहना है कि आचार संहिता के कारण बिजली संबंधित काम अटक गए थे। चुनाव खत्म होते ही बिजली कंपनी ने कामों को तेजी से करना शुरू कर दिया था। इस कारण बार-बार बिजली बंद हो रही थी। सोशल मीडिया पर इसे अघोषित बिजली कटौती का नाम दिया गया है और कहा गया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही अघोषित बिजली कटौती शुरू हो गई।
इसकी शिकायत कांग्रेस सरकार के मंत्रियों ने सीएम कमलनाथ को की। प्रमुख सचिव ने आकस्मिक काम को छोड़कर 15 जनवरी तक किसी भी स्थिति में बिजली बंद ना करने के निर्देश कंपनी को जारी किए हैं। इससे 24 घंटे बिजली मिलेगी।