26 कलेक्टर सहित 48 आईएएस तबादले, 15 लूप लाइन में | 48 MP IAS TANSFER LIST DEC 2018

भोपाल। सत्ता संभालने के चौथे दिन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आधे प्रदेश के कलेक्टर बदल डाले। नई सरकार ने गुरुवार देर रात 26 कलेक्टरों सहित 48 आईएएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी गई। इनमें से 15 कलेक्टरों से जिलों की जिम्मेदारी छीन ली गई, उन्हें मंत्रालय व विभागों में पदस्थ कर दिया गया, जबकि 11 कलेक्टरों को इधर से उधर किया गया। कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल गठन और नए मुख्य सचिव की नियुक्ति से पहले नाथ ने अपनों को खास पोस्टिंग दे दी। 

लंबे समय तक वाणिज्यिक कर विभाग में रहे अपर मुख्य सचिव (एसीएस) व 1987 बैच के आईएएस मनोज श्रीवास्तव को पशुपालन विभाग भेज दिया गया। वो भाजपा और संघ से नजदीकी माने जाते थे। मनोज पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में शिवराज सिंह चौहान के प्रमुख सचिव रहे। बाद में उन्हें वाणिज्यिककर विभाग दिया गया था।
1991 बैच के आईएएस व नवकरणीय ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव को वाणिज्यिक कर की भी जिम्मेदारी दे दी गई। मनु श्रीवास्तव लंबे समय से निर्वासन (लूपलाइन) झेल रहे थे, उन्हें अब जाकर अच्छी पोस्टिंग मिली। हालांकि पूर्व में वे ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव बनना चाह रहे थे, लेकिन बन नहीं पाए। 
वाणिज्य कर विभाग में अपर आयुक्त पद पर पदस्थ बसंत कुर्रे को श्योपुर कलेक्टर बनाया गया है। इससे पहले वह 2001 में इंदौर में एसडीएम भी रहे थे।

कमलनाथ से मिले थे मोहंती
गुरुवार को प्रशासनिक सर्जरी पर मुहर लगने से पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष व सीनियर आईएएस एसआर मोहंती ने कमलनाथ से मंत्रालय पहुंचकर अनौपचारिक मुलाकात की। वे पहले भी सीएम से मिल चुके थे। बहरहाल, कमलनाथ की सूची में साफ है कि उन्होंने रीवा, सतना और सीधी कलेक्टरों को बदल दिया है। विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को इसी विंध्य में नुकसान हुआ। इससे पहले कमलनाथ रीवा संभाग के कमिश्नर को हटा चुके हैं।

छिंदवाड़ा में अफसरों का हटना जारी
इस बीच छिंदवाड़ा में अफसरों पर गाज गिरना जारी है। पहले पुलिस अधीक्षक, फिर एएसपी और अब छिंदवाड़ा जिला पंचायत के सीईओ ऋषि गर्ग को भी हटा दिया गया है। गर्ग को जनजातीय कार्य विकास विभाग में अपर आयुक्त नियुक्त किया गया है। टीकमगढ़ जिला पंचायत की सीईओ विदिशा मुखर्जी को सीईओ, विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा), (काउंटर मेग्नेट), ग्वालियर और राजस्व व विमानन विभाग में उप सचिव अनुराग सक्सेना काे छिंदवाड़ा जिला पंचायत का सीईओ पदस्थ किया गया है।

वरदमूर्ति सीएमओ में उपसचिव पदस्थ
राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव वरदमूर्ति मिश्रा को मुख्यमंत्री कार्यालय में उपसचिव बनाया गया है। इसके साथ ही सीहोर के संयुक्त कलेक्टर राजेश शाही का तबादला छिंदवाड़ा कर दिया गया है। बैतूल के अपर कलेक्टर मूलचंद वर्मा को हटाकर मंत्रालय में उपसचिव पदस्थ किया गया है।

ये रही लिस्ट:  
मनोज श्रीवास्तव: एसीएस, वाणिज्यिक कर से एसीएस, पशुपालन, अध्यक्ष पीईबी
मनु श्रीवास्तव: पीएस, नवकरणीय ऊर्जा पीएस से वाणिज्यिककर व नवकरणीय ऊर्जा
श्रीनिवास शर्मा: अपर आयुक्त, जबलपुर से कलेक्टर, छिंदवाड़ा 
दुर्ग विजय सिंह: कलेक्टर, बालाघाट से अपर सचिव, मंत्रालय 
अशोक कुमार वर्मा: कलेक्टर, ग्वालियर से अपर सचिव, मंत्रालय 
राहुल जैन: कलेक्टर, सतना से संचालक, टीएंडसीपी
आप पढ़ रहे हैं bhopalsamachar.com
आशीष सक्सेना: कलेक्टर, झाबुआ से कलेक्टर, होशंगाबाद 
शशांक मिश्रा: कलेक्टर, बैतूल से उप सचिव, मंत्रालय 
ओपी श्रीवास्तव: कलेक्टर, मंदसौर से कलेक्टर, रीवा

अभय कुमार वर्मा: कलेक्टर, नरसिंहपुर से उप सचिव, महिला एवं बाल विकास 
भरत यादव: कलेक्टर, मुरैना से कलेक्टर, ग्वालियर
भरत यादव: कलेक्टर, मुरैना से कलेक्टर, ग्वालियर 
सुरभि गुप्ता: अपर संचालक, कौशल विकास, जबलपुर से कलेक्टर, डिंडोरी
शिल्पा गुप्ता: कलेक्टर, शिवपुरी से उप सचिव, मंत्रालय
आप पढ़ रहे हैं bhopalsamachar.com
गोपालचंद डांड: कलेक्टर, सिवनी से कलेक्टर, खरगोन
दिलीप कुमार: कलेक्टर, सीधी से उप सचिव, मंत्रालय
वीरेंद्र सिंह रावत: कलेक्टर, दतिया से उप सचिव, मंत्रालय

आलोक कुमार सिंह: कलेक्टर, सागर से उप सचिव, मंत्रालय
शमीमुद्दीन संचालक: पंचायत विभाग से कलेक्टर, अलीराजपुर
प्रियंका दास: कलेक्टर, होशंगाबाद से कलेक्टर, मुरैना
तरुण पिथौड़: कलेक्टर, सीहोर से कलेक्टर, बैतूल
अभिषेक सिंह: सीईओ, दुग्ध संघ से कलेक्टर, सीधी
आप पढ़ रहे हैं bhopalsamachar.com
धनराजू एस: कलेक्टर, भिंड से कलेक्टर, मंदसौर
प्रीति मैथिल: कलेक्टर, रीवा से कलेक्टर, सागर
वेदप्रकाश: कलेक्टर, छिंदवाड़ा से उप सचिव, मंत्रालय

शशिभूषण सिंह: कलेक्टर, खरगौन से उप सचिव, मंत्रालय
सत्येंद्र सिंह: कलेक्टर, बुरहानपुर से कलेक्टर, सतना
गणेश शंकर मिश्रा: कलेक्टर, अलीराजपुर से कलेक्टर, सीहोर
भास्कर लक्षकार: उप सचिव, श्रम से कलेक्टर, गुना
आप पढ़ रहे हैं bhopalsamachar.com
छोटे सिंह: उप सचिव, महिला एवं बाल विकास से कलेक्टर, भिंड
दीपक कुमार सक्सेना: उप सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग से  कलेक्टर, नरसिंहपुर
आरपीएस जादौन: उप सचिव, जलसंसाधन से कलेक्टर, दतिया

सौरभ कुमार सुमन: कलेक्टर, श्योपुर से उप सचिव, मंत्रालय
डॉ. विजय कुमार जे: कलेक्टर, दमोह से उप सचिव, मंत्रालय
अनुग्रह पी: कलेक्टर, अनूपपुर से कलेक्टर, शिवपुरी
आप पढ़ रहे हैं bhopalsamachar.com
बी. विजयदत्ता: कलेक्टर, गुना से उप सचिव, मंत्रालय
मोहित बुंदस: कलेक्टर, डिंडोरी से अपर मिशन संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र
चंद्रमोहन ठाकुर: संचालक पीईबी से कलेक्टर, अनूपपुर
रोहित सिंह: अपर कलेक्टर, जबलपुर से उप सचिव, मंत्रालय

दीपक आर्य: अपर कलेक्टर, उज्जैन से कलेक्टर, बालाघाट
हर्षिका सिंह: सीईओ, जिंप, जबलपुर से उप सचिव, मंत्रालय
रजनी सिंह: अवकाश से लौटीं से सीईओ, जिंप, जबलपुर
शीतला पटले: अवकाश से लौटीं से अपर कलेक्टर, बैतूल
(मनोज कुमार श्रीवास्तव के पशुपालन में जाने के बाद प्रमुख सचिव केसी गुप्ता इस विभाग के प्रभार से मुक्त होंगे। साथ ही राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी को धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का प्रभार दिया गया है।)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });