ग्वालियर। पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के भाई प्रो. आनंद मिश्रा को शिवराज सिंह सरकार के समय प्रतिनियुक्ति पर जीवाजी यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार बनाया गया था। मध्यप्रदेश में सरकार बदलते ही प्रो. आनंद मिश्रा की प्रतिनियुक्ति खत्म करके उन्हे वापस अशोकनगर भेज दिया गया और अब प्रो. आनंद मिश्रा का ट्रांसफर दमोह कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि प्रो. आनंद मिश्रा ने प्रतिनियुक्ति समाप्त होने के बाद शुक्रवार को सहरई कॉलेज में ज्वाॅइन भी कर लिया था लेकिन शनिवार शाम को नया आदेश आ गया। इसमें प्राे. मिश्रा को दमोह के गर्वमेंट कॉलेज तेंदूखेड़ा में पदस्थ किया गया है। प्रो. मिश्रा, भाजपा सरकार में मंत्री रहे नरोत्तम मिश्रा के भाई हैं। विधानसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद उनके खिलाफ शिकायत हुई थी कि वह शासकीय पद पर रहते हुए दतिया में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
आचार संहिता उल्लंघन के मामले में निर्वाचन आयोग के आदेश पर उन्हें 2 नवंबर को जेयू से हटाकर इंदौर संभागायुक्त कार्यालय में अटैच किया गया था। चुनाव परिणाम आने के बाद प्रो. मिश्रा को अशोकनगर के सहरई कॉलेज में पदस्थ किया गया था।