ग्वालियर। अंचल के Government colleges में पढ़ाने वाले लगभग 3 हजार अतिथि विद्वानों को पांच माह से मानदेय नहीं मिला है। शासन ने अभी तक कॉलेजों को बजट का आवंटन नहीं किया गया। साइंस कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.बीपीएस जादौन का कहना है कि शासन द्वारा अभी बजट नहीं भेजा गया। बजट मिलते ही अतिथि विद्वानाें के मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा।
KRG COLLEGE में जनभागीदारी मद से कार्यरत अतिथि विद्वानों का मानदेय बढ़ाने की मंजूरी प्रदान कर दी गई है। जनभागीदारी मद से 50 अतिथि विद्वान कार्यरत हैं। इन्हें अभी तक 12 हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से मानदेय मिल रहा था, जिसे बढ़ाकर 14 हजार रुपए करने की मंजूरी प्रदान की जा चुकी है।
प्रिंसिपल डॉ.BM कुलश्रेष्ठ का कहना है कि आचार संहिता खत्म होने के बाद नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। केआरजी कॉलेज के अतिथि विद्वानों ने मानदेय बढ़ाने को लेकर कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया था। इससे छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने जनभागीदारी के समक्ष प्रस्ताव भेजकर मानदेय बढ़ाने की मंजूरी प्राप्त कर ली है।