भोपाल। कमलनाथ सरकार मध्यप्रदेश के उन 40 लाख लोगों को 1000 प्रतिमाह पेंशन देने की तैयारी कर रही है जिन्हे अब तक 100 रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलती है। बता दें कि कांग्रेस ने वचन पत्र में यह वादा किया था जिसे वो लोकसभा चुनाव से पहले पूरा करना चाहते हैं।
सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग के अफसरों ने कांग्रेस के वचन पत्र पर काम भी शुरू कर दिया है। विभाग प्रस्ताव तैयार करने के साथ पेंशनभोगियों का जिलों से नया डाटा भी इकठ्ठा कर रहा है, ताकि पेंशनभोगियों की ताजा स्थिति पता चल सके। सारा डाटा कलेक्ट करने के बाद प्रस्ताव स्वीकृति के लिए कैबिनेट के पास भेज दिया जाएगा। इससे पहले मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी जाएगा। सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग के अधिकारी इस कोशिश में हैं कि नए मंत्री के आते ही पहला काम पेंशन का हो।
बता दें कि सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस का वचन पत्र मुख्य सचिव को सौंप दिया था। इसके बाद यह विभिन्न विभागों में वितरित कर दिया गया ताकि सभी विभागों के प्रमुख सचिव अपने अपने स्तर पर वचन पत्र की घोषणाओं का पूरा करने की प्रक्रिया पर काम शुरू कर दें।