यदि आप भारत के नागरिक हैं और आपका यदि आधार कार्ड गुम गया है तो उसकी कलर कॉपी या फोटो कॉपी से काम चलाने की जरूरत नहीं। बस एक छोटी सी प्रक्रियसा पूरी कीजिए और स्पीड पोस्ट से आपका ओरिजनल आधार कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण- यूआईडीएआई ने हाल ही में यह सुविधा शुरू की है। इसके लिए प्राधिकरण ने अपने पोर्टल uidai.gov.in पर एक ऑप्शन भी अपलोड किया है। ऑर्डर आधार री प्रिंट नाम से यह पोर्टल पर दिया गया है।
आधार एक्सपर्ट कुमुद कुमार कर्ण ने बताया कि इस ऑप्शन में आपको आधार नंबर, सिक्योरिटी कोड, वन टाइम पासवर्ड यानी आेटीपी और यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आप रिक्वेस्ट टीओ टीपी का कॉलम भर कर अप्लाई कर सकते हैं।
आधार कार्ड मंगवाने (ORDER AADHAAR REPRINT) के लिए यहां क्लिक करें
Aadhaar Reprint Request Status Check करने के लिए यहां क्लिक करें