भोपाल। अध्यापकों के नए कैडर में नियुक्ति की प्रक्रिया और आगे बढ़ गई है। शनिवार को आयुक्त जयश्री कियावत ने आदेश जारी किए। इसमें एजुकेशन पोर्टल पर दो नए ऑप्शन अपलोड करने को कहा गया है।
संविलियन की तारीख में गलती होना, प्रथम नियोक्ता का नाम गलत होना, विषय सही दर्ज नहीं होना जैसी समस्याओं के निपटारे के लिए पोर्टल पर टेम्स का प्रावधान करते हुए ईएसबी विकल्प उपलब्ध कराया गया है।
यह सुधार डीईओ सहायक अध्यापकों के लिए, संयुक्त संचालक अध्यापकों क लिए और संचालनालय वरिष्ठ अध्यापकों के लिए करेंगे। आदेश में कहा गया है कि सौ फीसदी सत्यापन करते हुए पात्रता निर्धारण समिति के सामने पेश करें।