सतना। आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय प्रवक्ता विनय कनौजिया ने बताया कि सतना जिले में कुल अध्यापक संवर्ग कार्यरत 8514 हैं अब तक सर्विस बुक वेरिफाई 447 वरिष्ठ अध्यापक, 2324 अध्यापक, 5738 सहायक अध्यापक की संकुलों द्वारा हुई है, यह जानकारी एजुकेशन पोर्टल के अनुसार है।
अब तक सतना जिले में कुल 1878 पात्र अध्यापकों की एजुकेशन पोर्टल पर जिले द्वारा इंट्री की गई है और डिजिटल हस्ताक्षर युक्त आदेश अब तक सहायक अध्यापक के 342, अध्यापक के 150, वरिष्ठ अध्यापक के 0 ये आँकड़े विधान सभा चुनाव की आदर्श अचार संहिता के पहले के हैं जो कि आज दिनांक को भी वही आंकड़े पोर्टल पर दिख रहे हैं। अन्य जिलों में लगभग पूरी तैयारी हो चुकी है। इससे लगता है, की अध्यापक संवर्ग से शिक्षक संवर्ग में शामिल करने की जिला शिक्षा अधिकारी एवं कार्यरत कर्मचारियों की कोई दिलचस्पी नही है।
मजे की बात यह है, की लोक शिक्षण संचनालय भोपाल से आयुक्त महोदय द्वारा दिनांक 20.12.2018 को एक आदेश जारी किया गया है, कि 31 दिसम्बर 2018 के पहले सभी जिला शिक्षा अधिकारी अध्यापक संवर्ग से शिक्षक संवर्ग के आदेश जारी कर देवें। एक बार पुनः वीडियो कांफ्रेंसिंग दिनांक 24 दिसम्बर 2018 को आयुक्त महोदया श्रीमती जय श्री कियावत मैडम ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को कहा है कि 31 दिसम्बर के पहले अध्यापक संवर्ग से शिक्षक संवर्ग की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जावे उन्होंने यहां तक कह दिया कि अध्यापक संवर्ग से शिक्षक संवर्ग में शामिल उनके जीवन मरण का प्रश्न है उनकी जगह आप होते तो आप पर क्या बीतती।
आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटेल जी का कहना है कि अध्यापक संवर्ग से शिक्षक संवर्ग में सामिल करने की प्रक्रिया कछुये की चाल से अगर चलेगी तो लोक सभा की आदर्श आचार संहिता न लग जाये अब जिले के अध्यापकों को डर लगने लगा है। आजाद अध्यापक संघ सतना के समस्त पदाधिकारी एवं अध्यापक संवर्ग नवागत श्रीमान कलेक्टर महोदय से निवेदन करता है कि अध्यापक संवर्ग से शिक्षक संवर्ग की प्रक्रिया जल्द से जल्द समय सीमा में पूर्ण कराने का आदेश सतना जिले में किया जाये। जिससे इस प्रक्रिया में गति आवे।
अपील करने वालों में-
देवेंद्र पटेल, अमर सिंह राठौर, विनय कुमार कनौजिया, के पी सिंह, दिलीप सिंह बघेल, राम सिंह, इन्द्रजीत सिंह, एस एन पाल, सुरेन्द्र सिंह, बी एल सिंह, इन्द्राज सिंह, नारेन्द्र सिंह, शिव कुमार पटेल, मुकेश सिंह, रामाश्रय पटेल, मनीष पाठक, बीरेन्द्र सिंह, सुशील सिंगरौल, विनोद कुमार पटेल, विनीता सिंह, शिव कुमारी पटेल, गीता भगत, दुर्गेश साहू, दिनेश झारिया, संदीप कुर्मी, मानसिंह, महेन्द्र पांडेय, राजकुमार द्विवेदी, ज्ञानेंद्र सिंह, रामनरेश कुशवाहा, हरिशरण सिंह, पुण्डरीकाक्ष द्विवेदी, अमोध सिंह, लालमन चौधरी, बृजभान सिंह, नारायण दास, योगेश नामदेव, अवधेश सिह, प्रमोद सिंह, रोहित अग्रवाल, गुलशन चौधरी, सजन सेन एवम सैकड़ो अध्यापक संवर्ग।