ADHYAPAK शिक्षा विभाग में संविलियन प्रक्रिया शुरू | MP NEWS

हरदा। वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक व सहायक अध्यापकों के शिक्षा विभाग में संविलियन की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू हो गई है। हरदा जिले में 1841 अध्यापकों के संविलियन की प्रक्रिया चुनाव आचार संहिता की वजह से अटक गई थी। अब हरी झंडी मिलने के बाद अध्यापकों ने राहत की सांस ली है। 

जानकारी के मुताबिक करीब 200 अध्यापकों का संविलियन होना है। इसके अलावा प्रतिनियुक्ति पर गए अध्यापकों के लिए पोर्टल अलग से है। विषय अंकित होने सहित अन्य कारणों से होल्ड पर रखे गए अध्यापक अब पुन: प्रक्रिया कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक जिले में 1841 अध्यापक हैं। इनमें 117 वरिष्ठ अध्यापक, 564 अध्यापक व 1761 सहायक अध्यापक शामिल हैं। 

चुनाव आचार संहिता लगने से पहले 88 वरिष्ठ अध्यापक, 515 अध्यापक व 1671 सहायक अध्यापकों के संविलियन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी। चुनाव की घोषणा होते ही प्रक्रिया अटक गई। इससे अध्यापक नाराज थे। अब मतदान के बाद पुन: शनिवार से संविलियन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। 1 से 11 दिसंबर तक अध्यापक संविलियन के लिए संकुल प्राचार्य के जरिए ऑन लाइन प्रक्रिया कर सकते हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!