भोपाल। आजाद अध्यापक संघ की प्रांतीय बैठक प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल की अध्यक्षता में पत्रकार भवन में संपन्न हुई। सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष, एवं प्रांतीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में अध्यापकों को संबोधित करते हुए प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल ने कहा कि आजाद अध्यापक संघ अपने संस्कारों के अनुसार दिसंबर माह में मुख्यमंत्री जी, विभागीय मंत्रियों एवं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का स्वागत कर अध्यापक एवं गुरुजी संवर्ग की लंबित समस्याओं से अवगत कराकर लंबित आदेशों को जारी कराने का प्रयास करेगा।
अपने अग्रिम कार्यक्रम के क्रम में 6 जनवरी 2019 को पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तरीय बैठक संपन्न की जाएगी। 13 जनवरी 2019 को जिला स्तर पर बैठक एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम कलेक्टर को ज्ञापन के साथ ही 21 जनवरी 2019 को राजधानी भोपाल में वचन निभाओ रैली एवं अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।साथ ही प्रांतीय कार्यकारिणी एवं प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल द्वारा निम्नलिखित मांगो के निर्णय लिए गए।
1- अध्यापक संवर्ग से शासकीय शिक्षक संवर्ग में शामिल करने के आदेशों को दिसंबर माह में जारी की जावे एवं राज्य के अन्य कर्मचारियों के समान सातवें वेतनमान का लाभ प्रदान कर वेतन भुगतान कराया जाए साथ ही अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएं तथा सरकार द्वारा चुनावी वचन पत्र का अध्यापक हितार्थ जनवरी माह में पालन किया जावे।
2- अध्यापक शिक्षक संवर्ग के स्वैच्छिक बंधन मुक्त स्थानांतरण के आदेश जारी किए जाएं।
3- गुरुजी संवर्ग को पदोन्नति क्रमोन्नति में नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ दिया जाए।
4- 2006 और उसके बाद नियुक्त अध्यापक संवर्ग के छठवें वेतनमान के निर्धारण में हुई वेतन विसंगति में सुधार करने निर्धारण कराया जाए।
5- अध्यापक शिक्षक संवर्ग के मृतक कर्मचारियों के आश्रितों के लंबित प्रकरणों का निराकरण कर आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किए जाएं।
6- अध्यापक शिक्षक संवर्ग की विगत वर्षों से लंबित पदोन्नत की प्रक्रिया पूर्ण कर स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय विभाग में नवीन भर्ती की पदस्थापना की जाए।
7- अध्यापक शिक्षक संवर्ग के स्कूल शिक्षा विभाग से जनजातीय कार्य विभाग और जनजातीय कार्य विभाग से स्कूल शिक्षा विभाग में स्वेच्छा के आधार पर एक समान पदनाम के रिक्त पदों में पदस्थापना के अवसर प्रदान किए जाएं।
8- वरिष्ठ अध्यापक उच्च माध्यमिक शिक्षक संवर्ग की व्याख्याताओं की भांति स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय विभाग के रिक्त प्राचार्य के पदों पर पदोन्नति कर पदों की पूर्ति की जाए।
9- अध्यापक शिक्षक संवर्ग को वर्तमान में लागू अंशदाई पेंशन योजना के स्थान पर प्रदेश के अन्य शासकीय कर्मचारियों की भांति पुरानी पेंशन लागू की जाए।
10- जन शिक्षक ,बीएसी ,बीआरसीसी के पदों को स्थाई पद घोषित किया जाए।
बैठक में विजय तिवारी प्रांतीय उपाध्यक्ष, अजय बख्शी प्रांतीय उपाध्यक्ष ,राजा भैया चौकसे प्रांतीय उपाध्यक्ष, गोविंद विषेन संभागीय अध्यक्ष जबलपुर , राजेश सिंह प्रांतीय संगठन मंत्री ,एसएन पाल मीडिया प्रभारी ,मनीष शर्मा जिलाध्यक्ष भोपाल ,रमाशंकर तिवारी जिलाध्यक्ष कटनी ,विनय सिंह राठौर जिलाध्यक्ष बेतूल ,संतोष सोनी जिलाध्यक्ष मंडला , सोमा चौधरी जिला सचिव जबलपुर , देवेंद्र पटेल जिलाध्यक्ष सतना, मधु हुरमाडे, अनिल पटेल व्यवहारी, रामेश्वर यादव शाहिद अली श्याम मीणा सुनील ठाकुर प्रकाश शुक्ला भानु पटेल राधेश्याम राजपूत नरहर सिंह ठाकुर आजाद राजपूत विजय पवार हेमराज बेले, कमलेश वर्मा राजू माली रघुवीर सिंह ठाकुर सहित ब्लॉक जिला एवं प्रांत के हजारों पदाधिकारी उपस्थित रहे।