पढ़िए AIRTEL-IDEA-VODAFONE के PREPAID PLAN-35 में क्या मिलता है

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए मिनिमम रिचार्ज पैक की सीरीज में एक और छोटा प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को 23 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। आपको बता दें कि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने यूजर्स के लिए हाल ही में मिनिमम रिचार्ज पैक की घोषणा की है। 

अगर, यूजर्स इन मिनिमम रिचार्ज पैक के साथ अपना नंबर रिचार्ज नहीं कराते हैं तो 30 दिनों के अंदर उनका आउटगोइंग एवं 45 दिनों के अंदर इनकमिंग कॉल्स बंद हो जाएगी। हालांकि, एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को किसी भी तरह का डाटा और कॉलिंग के लिए बैलेंस नहीं मिलता है लेकिन यूजर्स अपने टॉप-अप के बचे बैलेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को सभी लोकल और एसटीडी कॉल के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड खर्च करना पड़ता है। साथ ही लोकल एसएमएस के लिए 1 रुपये और एसटीडी के लिए 1.5 रुपये देना होगा। इस प्लान के साथ कॉलिंग और डाटा का लाभ लेने के लिए यूजर्स को अलग से टॉप-अप रिचार्ज कराना होगा। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके एयरटेल नंबर पर इनकमिंग कॉल्स आती रहे तो आप इस छोटे रिचार्ज पैक का चुनाव कर सकते हैं।

एयरटेल 35 रुपये का रिचार्ज प्लान
इस प्लान के अलावा भारती एयरटेल का एक और 35 रुपये का रिचार्ज प्लान बाजार में उपलब्ध है। इस प्लान में यूजर्स को 26.66 रुपये का बैलेंस और 28 दिनों की वैधता मिलती है। इसके अलावा यूजर्स को 100 एमबी डाटा का भी लाभ मिलता है।

वोडाफोन-आइडिया 35 रुपये का प्लान
एयरटेल की तरह ही वोडाफोन आइडिया के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को 26.66 रुपये का बैलेंस मिलता है। इसके अलावा 100 एमबी डाटा का भी लाभ मिलता है। इस प्लान में किसी भी तरह का फ्री एसएमएस का लाभ नहीं मिलता है।

आपको बता दें कि एयरटेल ने इससे पहले फरवरी में भी 23 रुपये का रिचार्ज प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता था साथ ही 200 एमबी डाटा का भी लाभ मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 9 दिनों की थी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!