आलीराजपुर। ग्राम खामट में बेटे ने मुंगफली नहीं निकालने से नाराज होकर अपने ही खेत में रखी 30 हजार रुपए की मूंगफली की फसल में आग लगा दी। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार खुमसिंह पिता गमरिया पत्नि भिनकीबाई के साथ सुबह 9 बजे खेत में कपास बीनने और गेहूं की फसल में पानी देने गया था। दोपहर 12 बजे उसका बेटा किशन आया और कहा कि तूने अभी तक मूंगफली क्यों नहीं निकाली तो पिता ने कहा मुझे समय मिलेगा तो निकाल लूंगा।
इससे नाराज होकर बेटे ने जेब से माचिस निकालकर मूंगफली के डेर में आग लगा दी, जिससे सारी फसल राख हो गई। मूंगफली की कीमत 30 हजार रुपए के करीब आंकी गई है। सोंडवा पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया है।