भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन फोटोग्राफ्स में अमित शाह एक आसन पर खड़े होकर भाषण दे रहे हैं। आसन यानी लकड़ी की चौकी, पर 'स्वास्तिक' बना हुआ है। हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार 'स्वास्तिक' प्रथमपूज्य भगवान श्रीगणेश का स्वरूप है। इसे प्रणाम किया जाता है। इसे जूतों के नीचे लाना 'पाप' है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सोमवार 03/12/18 को सुबह 7:47 बजे ये फोटो पोस्ट किए। इसके बाद ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। फोटो में अमित शाह एक जनसभा को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने जूते पहने हुए हैं और ऊंचाई बढ़ाने के लिए उनके पैरों के नीचे एक चौकी रखी गई है। जिस पर 'स्वास्तिक' बना हुआ है।
खुद अमित शाह ने पोस्ट की थीं ये तस्वीरें
बीबीसी ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है कि हमने अपनी पड़ताल में पाया कि ये तस्वीर सही है। इस तस्वीर को अमित शाह ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया था और बाद में विवाद बढ़ता देख, इसे डिलीट भी कर दिया। यह तस्वीर राजस्थान के बाडमेर की है।