ANDROID SMARTPHONE के कुछ सीक्रेट कोड जो आपको जानना जरूरी हैं | GADGETS

एंड्रॉयड स्मार्टफोन अब आम आदमी की जिंदगी का हिस्सा बन गया है। ज्यादातर लोग एंड्रॉयड का ही यूज करते हैं लेकिन बहुत कम हैं जो अपने एंड्रॉयड फोन के बारे में पूरी जानकारी रखते हैं। लोगों को अपने स्मार्टफोन की कंपनी के नाम के अलावा उसकी स्टोरेज केपिसिटी और मेमेारी ही याद होती है। तो आइए हम बताते हैं आपको कुछ ऐसे सीक्रेट कोड्स जिनने आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की पूरी कुण्डली पता कर सकते हैं। 

बैटरी, डिटेल, वाई-फाई, ऐप यूजेज के लिए कोड / Battery, Detail, Wi-Fi, Code for app users


*#*#4636#*#* | इस कोड के जरिए आपको आसानी से फोन से जुड़ी सारी जानकारी मिल सकती है। जैसे कि फोन की बैटरी, मोबाइल की डिटेल, वाई-फाई की जानकारी, ऐप यूजेज समेत बहुत कुछ जान सकते हैं।

स्क्रीन की जांच के लिए कोड / The code for screen checking

*#*#2664#*#* | यह कोड बताएगा कि आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन ठीक से काम कर रही है या नहीं।

रिसेट करने के लिए कोड
*2767*3855# | इस कोड को डायल करने पर आपका फोन रिसेट हो जाएगा। बता दें कि जब तक बहुत जरुरी ना हो इसे डायल न करें वरना आपके फोन का डेटा उड़ सकता है।

कैमरे डिटेल पता करने वाला कोड / Camera Detection Code


*#*#34971539#*#* | इस कोड के जरिए आप आपके फोन के कैमरे की पूरी डिटेल जान सकते हैं।

वाइब्रेशन टेस्ट करने वाला कोड / Vibration Testing Code


*#*#0842#*#* | इस कोड की मदद से फोन का वाइब्रेशन टेस्ट किया जाता है।

कॉल, एसएमएस, डेटा फॉरवर्ड पता करने के लिए कोड / Call, SMS, code for data forward address


*#21# | यूजर्स के लिए उनकी प्राइवसी बहुत खास होती है। वो किसी से भी अपने फोन में मौजूद डेटा को शेयर नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में यह कोड आपकी मदद करेगा। इस कोड की मदद से आप पता लगा पाएंगे कि कहीं आपकी वॉयस कॉल, एसएमएस या अन्य कोई भी डाटा किसी दूसरे जगह फॉरवर्ड तो नहीं किया जा रहा है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!