बालाघाट। मध्यप्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन की बेटी पायल बिसेन (पायल पारधी) के पेट्रोल पंप पर पब्लिक ने जमकर हंगामा किया। लोगों ने पेट्रोल में मिलावट की शिकायत की। पुलिस ने पेट्रोल के सेंपल जब्त करके जांच के लिए भेजे हैं। बता दें कि बालाघाट में भाजपा 2 गुटों में बंटी हुई है। बिसेन गुट को सबसे ताकतवर माना जाता है परंतु अब सत्ता बदल गई। इसी के साथ पब्लिक के सुर भी बदल रहे हैं।
लोगों का कहना है कि गर्रा स्थित पेट्रोल पंप पर जब ग्राहक अपने-अपने वाहनों में पेट्रोल डलवा कर जैसे ही पेट्रोल पंप से निकलने लगे, उनके वाहन स्टार्ट ही नहीं हुए। ऐसा किसी एक वाहन में नहीं हुआ बल्कि जिस-जिस गाड़ी में पेट्रोल पंप से पेट्रोल डाला गया, वे सभी वाहन बंद होने लेगे, जिसके बाद पेट्रोल की जांच की गई।
जब लोगों ने वाहनों के पेट्रोल टैंक से पेट्रोल निकाल कर देखा तो पेट्रोल की जगह पानी निकला, जिसके बाद लोगों ने पेट्रोल पंप पर जमकर हंगामा किया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। फिलहाल पुलिस ने पेट्रोल सेंपल को जांच के लिए भेज दिया है।