BANK FD: ब्याज 8.25% और टैक्स भी बचेगा | 10 BEST TAX SAVER FD

अगर आप टैक्‍स बचाने के लिए कोई विकल्‍प तलाश रहे हैं तो टैक्‍स सेवर FD अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है। देश के लगभग सभी बैंक टैक्‍स सेवर FD की सुविधा देते हैं। टैक्स सेवर FD को न्‍यूनतम 100 रुपये से भी शुरू किया जा सकता है, हालांकि यह 5 साल के लिए होती है।

टैक्‍स सेवर FD के फायदे
– इसे कोई भी एकल तौर पर या ज्‍वॉइंट में खोल सकता है। ज्‍वॉइंट अकाउंट में टैक्‍स बेनिफिट FD के पहले होल्‍डर को मिलता है।
– इसके जरिए 1.5 लाख रुपये तक पर टैक्‍स बचाया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर आपकी इनकम 5 लाख रुपये है और आप 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये के लिए कोई टैक्‍स सेविंग स्‍कीम चुनते हैं तो केवल 3.5 लाख रुपये इनकम पर ही टैक्‍स लगेगा।
– इसके जरिए कोई अकेला व्‍यक्ति, हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली (HUF) के सदस्‍य, सीनियर सिटीजन, NRI भी टैक्‍स बचा सकते हैं।

शर्तें
– टैक्‍स सेवर FD पर मिलने वाले ब्‍याज पर टैक्‍स लगता है।
– इससे प्रीमैच्‍योर विदड्रॉल नहीं कर सकते हैं।
– इस FD पर आपको लोन नहीं मिलता है।

किन बैंकों में है सबसे ज्यादा ब्याज
IDFC BANK और SURYODAY SMALL FINANCE BANK: टैक्स सेवर FD पर ब्याज दर सालाना 8.25 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 8.75 फीसदी
AU SMALL FINANCE BANK: टैक्स सेवर FD पर ब्याज दर सालाना 8 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 8.50 फीसदी
DCB BANK: टैक्स सेवर FD पर ब्याज दर सालाना 7.75 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 8.25 फीसदी
RBL BANK: टैक्स सेवर FD पर ब्याज दर सालाना 7.60 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 8.10 फीसदी
YES BANK, ICICI BANK और HDFC BANK: टैक्स सेवर FD पर ब्याज दर सालाना 7.25 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 फीसदी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!