भोपाल। बागसेवनिया इलाके में बीकाॅम के एक छात्र ने अपनी गर्लफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने अपने सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र किया है। पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद कर लिया है। अब उस लड़की की तलाश की जा रही है।
नई बस्ती बागमुगालिया निवासी चंद्रकांत ठाकरे पीडब्ल्यूडी में नौकरी करते हैं। सीएसपी मिसरोद दिशेश अग्रवाल के अनुसार चंद्रकांत का 21 वर्षीय बेटा आशुतोष ठाकरे बीकॉम प्रथम वर्ष में पढ़ता था। मंगलवार रात खाना खाने के बाद आशुतोष कमरे में सोने चला गया। बगल वाले कमरे में माता-पिता बेटी के साथ सो गए।
बुधवार सुबह करीब चार बजे आशुतोष की छोटी बहन ने उसे फांसी पर लटके देखा। सीएसपी ने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि वह एक युवती से प्रेम करता है। उसने प्यार में धोखा दिया है। अब वह उसे ब्लैकमेल कर रही है।