भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भदभदा चौकी के पास बड़ा हादसा हुआ है। एक ट्रक ने आॅटोरिक्शा में टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में एक महिला शामिल है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हाईस्पीड ट्रक ने ऑटो को पीछे से टक्कर मारी, जिससे ऑटो रोड के नीचे गिरकर पलट गया। उसमें बैठी सवारी दूर फिंक गईं। हादसे के बाद तेज रफ्तार ट्रक भी पलट गया।
घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर जाम लगा हुआ था। मौके पर पुलिस बल मौजूद।