भोपाल। समाज का ऐसा चेहरा भी कभी सामने आएगा, कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। मात्र 8 साल की उम्र, कक्षा-3 में पढ़ने वाले 2 छात्रों ने उनके साथ उन्हीं की क्लास में पढ़ने वाली लड़की का सामूहिक बलात्कार कर डाला। घटना गोविंदपुरा इलाके में मंगलवार की है। पुलिस ने बच्चे के खिलाफ ज्यादती का मामला दर्ज किया है। बच्ची द्वारा बताए गए नाम के आधार पर पुलिस बच्चे की तलाश कर रही है।
एएसपी दिनेश कौशल ने बताया कि आठ की बच्ची तीसरी कक्षा में पढ़ती है। मंगलवार शाम को बच्ची के घर के पास ही स्कूल में साथ पढ़ने वाले बच्चे ने ज्यादती की है। बच्ची जब घर पहुंची को उसकी हालत देखकर उसकी मां ने उससे पूछताछ की। इसके बाद बच्ची ने घटनाक्रम अपनी मां को बताया। परिजन बच्ची को लेकर थाने पहुंचे। तुरंत बच्ची का मेडिकल चेकअप कराया गया।
बच्ची ने पुलिस को बताया कि ज्यादती करने वाले बच्चे के साथ उसका एक साथी भी था। एएसपी कौशल के अनुसार परिजनों की शिकायत पर आरोपी बच्चे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। बच्ची द्वारा बताए गए नाम से स्कूल से उसका नाम और पता निकाला गया है। पुलिस बच्चे की तलाश कर रही है।