भोपाल। मध्य प्रदेश के नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार दोपहर एक बजे से पांच बजे तक राजभवन में होगा। इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किए हैं। मालवीय नगर तिराहा, मछलीघर तिराहा, कंट्रोल रूम तिराहा से राजभवन की ओर केवल कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इस बीच अन्य सभी तरह के वाहनों के लिए राजभवन जाने वाला मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।
इन रास्तों से आ जा सकते हैं
इन चार घंटे के भीतर जिन वाहनों को रोशनपुरा से लिली टॉकीज की ओर जाना है, उन्हें रोशनपुरा से पॉलिटेक्निक चौराहा, रेतघाट, मोती मस्जिद, बुधवारा, तलैया होते हुए जाना होगा। लिली टॉकीज से रोशनपुरा, टीटी नगर की ओर जाने वाले वाहन लिली टॉकीज तिराहा, जिंसी चौराहा, मैदा मिल से लिंक रोड नंबर एक होकर आ-जा सकेंगे।
यहां से गुजरेंगी सभी बसें
रोशनपुरा से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली बसें व अन्य वाहन लिंक रोड नंबर एक, बोर्ड ऑफिस, मैदा मिल, जिंसी, पुल बोगदा होकर आ-जा सकेंगे। रेलवे स्टेशन से नए शहर की ओर जाने वाले वाहन भारत टॉकीज, पुल बोगदा, प्रभात-जिंसी चौराहा होते हुए गुजरेंगे। रेतघाट, पॉलिटेक्निक चौराहा से एमपी नगर की ओर जाने वाले वाहन रोशनपुरा, लिंक रोड नंबर एक, व्यापमं, बोर्ड ऑफिस होते हुए आ जा सकेंगे।