भोपाल। मध्यप्रदेश MP के कांग्रेस विधायकों सज्जन सिंह वर्मा, आरिफ मसूद सहित अन्य विधायकों के पास विधानसभा के उप सचिव ए.के श्रीवास्तव के नाम से फर्जी फ़ोन कॉल आने का मामला सामने आया है। विधानसभा के प्रमुख सचिव AP सिंह को विधानसभा सचिवालय के फर्जी कॉलर के संबंध में कांग्रेस विधायकों ने शिकायत की है।
फोन करने वाले हैं अपने आप को विधानसभा के उप सचिव ए.के श्रीवास्तव बताया और 7602847828 नंबर से कॉल किया। कॉल करने वाला विधायकों से उनके आधार नंबर, बैंक a/c नम्बर, ATM कार्ड की details इस नम्बर पर 09664555555 सेंड करने का कर रहा था
विधानसभा के प्रमुख सचिव AP सिंह को इस फर्जी कॉलर के संबंध में विधायक आरिफ मसूद, सज्जन सिंह वर्मा ने शिकायत की है। कांग्रेस विधायकों के पास आज शाम 4:30 बजे के समय लगभग 6-7 बार काल आये हैं।