भोपाल। MLA Rameshwar Sharma के खिलाफ जहां एक ओर सिंधी समाज के कुछ नेताओं ने प्रदर्शन किया तो दूसरी तरफ शर्मा ने भी अपनी बात सबके सामने रखी। भीड़ दोनों तरफ नजर आई। रामेश्वर शर्मा ने दावा किया कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं परंतु फिर भी यदि किसी का हृदय आहत हुआ तो मैं पूरे समाज से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं और वचन देता हूं कि समाज के हित में दिन रात खड़ा रहूंगा।
Hindu unity के लिए 100 बार माफी मांगने को तैयार
संत हिरदाराम नगर बस स्टैंड पर बुधवार को सर्व हिन्दू समाज एकता मंच पर हज़ारों की संख्या में सर्व हिन्दू समाज से नागरिक बंधु उपस्थित रहे। सभा की शुरुआत राम धुन से की गयी। इस अवसर पर विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने सभा को संबोधित किया विधायक शर्मा ने कहा की मेरा जीवन हिन्दू एकता को समर्पित है ऑडियो फर्जी था फिर भी आपसी भाई चारे में सौहार्द न बिगड़े इसलिए सिंधी समाज से माफी मांग चुका हूँ। आज फिर में समाज की एकता को कायम रखने के लिए पुनः माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि वह उस मंच से माफी मांगने को भी तैयार है जहाँ उन्हें भला बुरा कहा जा रहा है।
मनमुटाव चलता है परंतु हिन्दू समाज में दरार पैदा न करें
विधायक शर्मा ने कहा की संत हिरदाराम जी साहिब के आशीर्वाद के साथ उनको आराध्य मान कर वह हिन्दू एकता के लिए काम करते है आगे भी करते रहेंगे। विधायक शर्मा ने कहा कि 48 साल के बाद जिस कांग्रेस के सुप्रीमो राहुल गांधी को हिन्दू धर्म का ज्ञान आया उससे ज्ञान प्राप्त कर कुछ लोग हिन्दू धर्म को आपस मे लड़ाने का काम कर रहे हैं। हिन्दू समाज को जाति में बांट कर कुछ तथाकथित लोग अपनी राजनैतिक जमीन तलाश रहे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि चुनाव आते है जाते है मनमुटाव होता है चलता है परंतु हिन्दू समाज में दरार पैदा न करें।
संत कुटिया पर माथा टेकने पहुंचे MLA Rameshwar Sharma,
सर्व हिन्दू समाज सभा मे शामिल होने से पहले विधायक रामेश्वर शर्मा ने संत हिरदाराम जी साहिब के समाधि स्थल संत जी की कुटिया पहुंचकर माथा टेका एवं उनका शुभ आशीष ग्रहण किया। इस अवसर पर सर्वश्री चन्दरलाल जी चंदनानी, सुशील वासवानी , मंडल अध्यक्ष चंदू भैया , किशन अच्छानी सहित अन्य उपस्थित रहे।
लोकवानी ने दिलाया एकता का संकल्प
भगवा रंग में रंगे संत नगर बस स्टैंड पर हिन्दू एकता जिंदाबाद के नारों के साथ हिन्दू सर्व समाज ने एकता का संकल्प लिया। राष्ट्रीय सिक्ख संगत के राष्ट्रीय महामंत्री श्री बिहारीलाल लोकवानी ने सभा मे उपस्थित सर्व हिन्दू समाज को एकता का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर श्री लोकवानी ने कहा कि हिन्दू धर्म को राजनीति से दूर रखना जरूरी है सामाजिक परिदृश्य में हिन्दू समाज की एकता हमारा मूल सिद्धांत होना चाहिए। समाज की एकता अखंडता के लिए सर्व हिन्दू समाज को मिलकर काम करना होगा भाषा प्रान्त के नाम पर समाज को बांटने वालो की हमे खिलाफत करनी चाहिए ।
ये रहे उपस्थित
सभा मे महंत श्री शंकर दास जी महाराज मरघटिया मंदिर, राष्ट्रीय सिक्ख संगत के राष्ट्रीय महामंत्री श्री बिहारीलाल लोकवानी, चन्दरलाल चंदनानी, वरिष्ट भाजपा नेता श्री सुशील वासवानी, भाजपा नेता रमेश जनयानी, एडवोकेट जगदीश छावनी, जय किशन आहूजा, मंडल अध्यक्ष चंदू भैया, एम आई सी सदस्य कृष्णमोहन, मोहन टेहल्यानी, सोनी, पार्षद रविन्द्र यति, पार्षद भूपेंद्र माली, पार्षद पवन बोराणा, मंडल अध्यक्ष पृथ्वीराज त्रिवेदी, किशन अच्छानी, पार्षद दीपा वासवानी, पार्षद भारती खटवानी, विशाल पुरोहित, मंडल अध्यक्ष बी एस वाजपेयी, मंडल अध्यक्ष हरिनारायण पटेल, मंडल अध्यक्ष राजकुमार पटेल, राजेश हिंगोरानी, रामश्री चंदनानी, माखन राजपूत , मस्तान सिंह मारण, महेश लोधी, महेश खटवानी, जिला अध्यक्ष अशोक मीना, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मेवाड़ा, ओमप्रकाश मेवाड़ा, नंदकिशोर सांघी, दिलीप दिनानी, रतनलाल तनवानी, जिला अध्यक्ष प्रमोद राजपूत, सुनील सिंह जाट, किरण वाधवानी, हरीश बिनवानी, योगेश वासवानी, राहुल राजपूत, लविंन मनसुखानी, सौरभ गंगारमानी, योगेश हिंगोरानी, सुमित आहूजा, नीलेश हिंगोरानी, विजय लेखवानी, गोविंद भम्भाणी, हेमंत सावलानी, राजू खूब चंदानी सहित बड़ी संख्या में सर्व हिन्दू समाज के नागरिक बंधु उपस्थित रहे।